Political Gk In Hindi – (Part – 2)

Political Gk In Hindi – (Part – 2)

Q.1. केंद्र में द्वैध शासन किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया था।
Ans. भारत सरकार अधिनियम 1935 ।

Q.2 संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस नाम से किया गया है ।
Ans. भारत और इंडिया ।

Q.3 किस अधिनियम के द्वारा बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना की गई।
Ans. पिट्स इंडिया एक्ट 1984 के माध्यम से ।

Q.4 भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्र का उल्लेख भारत और इंडिया के नाम से किया गया है ।
Ans. अनुच्छेद 1 में।

Q.5 ब्रिटिश कालीन भारत में संघीय सरकार की अवधारणा का सूत्रपात किस अधिनियम द्वारा किया गया।
Ans. भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत ।

Political GK in Hindi Part 2

Q.6 भारत सरकार अधिनियम 1919 की प्रमुख विशेषता क्या थी।
Ans. प्रांतीय द्वैध शासन ।

Q.7 संविधान सभा ने राष्ट्रगान को कब अपनाया ।
Ans. 24 जनवरी 1950 ।

Q.8 संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान कब पारित किया गया।
Ans. 26 नवंबर 1949 ।

Q.9 भारतीय गणतंत्र दल की स्थापना किसने की ।
Ans.डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने ।

Q.10 प्रस्तावना के अनुसार परम शक्ति किसके हाथों में होती है ।
Ans. जनता के हाथों में ।

Political GK in Hindi Part 2

Q.11 पिट्स इंडिया एक्ट 1784 क्या था।
Ans. एक नियामक अधिनियम था।

Q.12 परिसंघ बनाने का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया था।
Ans. नेहरू रिपोर्ट 1928 में।

Q.13 भारत सरकार अधिनियम 1935 को दासता का नया घोषणा पत्र किसने कहा था।
Ans. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ।

Q.14 भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण आधारित है।
Ans. विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर ।

Q.15 भारत के संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच की गई शक्तियों का विभाजन किस योजना पर आधारित है ।
Ans. भारत सरकार अधिनियम 1935 ।

Political GK in Hindi Part 2

Q.16 संविधान का प्रारूपण हुआ था ।
Ans. 26 नवंबर 1949 को ।

Q.17 किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ अच्छा लेना संभव बनाया ।
Ans. चार्टर एक्ट 1833 ।

Q.18 किस भारतीय अधिनियम के अंतर्गत भारत में द्वैध शासन की स्थापना की गई थी ।
Ans. भारतीय अधिनियम 1919 ।

Q.19 1935 के अधिनियम की मुख्य विशेषता क्या थी।
Ans. प्रांतों में स्वायत्तता।

Also Read : Washington Football Team: History, records & all information

Q.20 मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड अधिनियम क्या कहलाता है ।
Ans. भारत शासन अधिनियम 1919 ।

Q.21 प्रथम संविधान दिवस कब मनाया गया।
Ans. 26 नवंबर 1949 को।

Q.22 संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब किया गया।
Ans. 29 अगस्त 1947 को।

Q.23 संविधान सभा की प्रारूप समिति में कुल कितने सदस्य थे।
Ans. 7 सदस्य थे।

Q.24 भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे।
Ans. डॉ राजेंद्र प्रसाद।

Q.25 भारतीय संविधान निर्माण में संविधानिक सलाहकार कौन थे।
Ans. बी एन राव।

Political GK in Hindi Part 2

Q.26 भारत का संविधान अंगीकृत,अधिनियमित और आतम अर्पित गया था।
Ans. 26 नवंबर 1949 को ।

Q.27 भारतीय संविधान का निर्माता किसे कहा जाता है।
Ans. बी आर अंबेडकर को।

Q.28 संविधान निर्मात्री सभा की पहली बैठक कब आयोजित की गई थी।
Ans. 9 दिसंबर 1946 को ।

Q.29 भारतीय संविधान कब लागू किया गया।
Ans. 26 जनवरी 1950 को ।

Q.30 हिंदी को भारतीय संविधान में संघ की राजभाषा के रूप में कब मान्यता दी गई ।
Ans.14 सितंबर 1949 को ।

Political GK in Hindi Part 2

Q.31 संविधान सभा के विचार का प्रतिपादन किसने किया।
Ans. पंडित मदन मोहन मालवीय ने।

Q.32 भारतीय संविधान की आत्मा किसे कहा जाता है।
Ans. प्रस्तावना को।

Q.33 किसके द्वारा संविधान सभा के सदस्यों का निर्वाचन मनोनयन किया गया।
Ans. केंद्रीय व्यवस्थापिका द्वारा ।

Q.34 भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे।
Ans. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर।

Q.35 संविधान सभा के स्थाई सभापति कौन थे।
Ans. डॉ राजेंद्र प्रसाद ।

Political GK in Hindi Part 2

Q.36 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को 19 अगस्त 1946 को पदभार सौंपा गया।
Ans. संविधान प्रारूप समिति का अध्यक्ष।

Q.37 स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे।
Ans. डॉ राजेंद्र प्रसाद ।

Q.38 भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे।
Ans. सी राजगोपालाचारी ।

Q.39 भारतीय संविधान किस तिथि को अपनाया गया ।
Ans. 26 नवंबर 1949 को ।

Q.40 संविधान सभा में वैशक मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात की थी ।
Ans. मौलाना आजाद ने।

Political GK in Hindi Part 2

Q.41 भारतीय मूल संविधान में कुल कितने अनुच्छेद, भाग एवं अनुसूचियां हैं।
Ans. 395 अनुच्छेद 22 भाग एवं 12 अनुसूचियां हैं।

Q.42 भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में सबसे सर्वोपरि कौन है।
Ans. सविधान ।

Q.43 भारतीय संविधान में कितनी भाषाएं क्षेत्रीय भाषाओं के रूप में मान्यता प्राप्त है ।
Ans. अट्ठारह ।

Q.44 विधानसभा के वैज्ञानिक सलाहकार कौन थे।
Ans. बी एन राव।

Q.45 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान सभा में निर्वाचित हुए थे ।
Ans. पश्चिमी बंगाल से।

Political GK in Hindi Part 2

Q.46 भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है।
Ans. ऑस्ट्रेलिया से ।

Q.47 भारत में व्यवस्थापिका किस देश की पद्धति पर आधारित है ।
Ans. ब्रिटेन ।

Q.48 भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहां से ली गई है ।
Ans. ब्रिटिश संविधान से ।

More Read : Political GK in Hindi Part 2

Q.49 भारतीय संघीय व्यवस्थापिका में समवर्ती सूची का विचार कहां से लिया गया ।
Ans. ऑस्ट्रेलिया से।

Q.50 भारत के संविधान में शामिल राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों की अवधारणा किसके सिद्धांत से ली गई थी।
Ans. आयरलैंड ।

Political GK in Hindi Part 2

Leave a Comment